
नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन से मुलाकात की और असम के अपने उपग्रह प्रक्षेपित करने के दृष्टिकोण पर चर्चा की। यहां असम हाउस में इसरो अध्यक्ष के साथ बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के इन-स्पेस ( भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र) के सहयोग से अपना स्वयं का उपग्रह असमसैट बनाने के असम सरकार के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। डॉ. शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि असमसैट महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक परियोजनाओं के कार्यान्वयन और कृषि, आपदा प्रबंधन, बुनियादी ढांचे के विकास और सुरक्षा सीमा प्रबंधन और पुलिस अभियानों के लिए समर्पित सेवाओं की मेजबानी के लिए डेटा के निरंतर प्रवाह को सुनिश्चित करने में मदद करेगा। इसरो अध्यक्ष, जो अपनी पत्नी के साथ थे, ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनका संगठन असम के अपने स्वयं के उपग्रह बनाने के दृष्टिकोण को साकार करने में पूर्ण समर्थन देगा। बाद में, सीएमओ, असम ने ट्वीट किया कि एचसीएम डॉ. @ हिमंताविश्व ने इसरो के चेयरमैन वी. नारायणन के साथ एक आकर्षक बैठक की, जिसमें असम के अपने स्वयं के उपग्रह को लॉन्च करने के दृष्टिकोण पर चर्चा की गई, जिसका उद्देश्य बाढ़ प्रबंधन, नीति नियोजन और सीमा निगरानी को बढ़ाना है । इसरो ने इस महत्वाकांक्षी पहल को साकार करने में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। एचसीएम ने इसरो के शानदार काम की सराहना की और इसके वैज्ञानिकों को हर भारतीय के लिए एक सच्ची प्रेरणा बताया ।
