सबसे बड़ा डोपिंग स्कैंडल : राष्ट्रीय खेलों में डोप में फंसे 25 खिलाड़ी, ज्यादातर पदक विजेता हैं शामिल

सबसे बड़ा डोपिंग स्कैंडल : राष्ट्रीय खेलों में डोप में फंसे 25 खिलाड़ी, ज्यादातर पदक विजेता हैं शामिल

सबसे बड़ा डोपिंग स्कैंडल : राष्ट्रीय खेलों में डोप में फंसे 25 खिलाड़ी, ज्यादातर पदक विजेता हैं शामिल

उत्तर प्रदेश की वंदना समेत कई बड़े नाम.. डोप टेस्ट में पॉजिटिव खिलाड़ियों में वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण जीतने वाली यूपी की वंदना गुप्ता, 200 मीटर का रजत जीतने वाली कमलजीत कौर, 5000 मीटर का कांस्य जीतने वाले अजय कुमार के अलावा एथलीट फरमान अली, प्रवीण कुमार, वी नेहा, हरजोधवीर सिंह, मुक्केबाज भावना, रजत पदक जीतने वालीं साइक्लिस्ट अनीता देवी भी शामिल हैं। पहली बार बिलियर्ड्स का खिलाड़ी पॉजिटिव.. यह पहली बार है बिलियर्ड्स का एक खिलाड़ी भी डोप में पकड़ा गया है। एथलेटिक्स व वेटलिफ्टिंग के अलावा मुक्केबाजी के दो, साइकलिंग, कुश्ती, ट्रायथलन, नेटबाल, कबड्डी व तैराकी के एक-एक खिलाड़ी फंसे हैं। पहले भी मामले सामने आए, प्रतिबंध तक लगा.. 2015 में केरल राष्ट्रीय खेलों में 16 खिलाड़ी डोप में पकड़े गए थे। बीते वर्ष गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में 10 खिलाड़ी डोप पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता संजीता चानू भी थी। उन पर 4 वर्ष का प्रतिबंध भी लगा ।

Skip to content