अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा कुशीनगर का सीएचसी, 3.43 करोड़ अवमुक्त

अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा कुशीनगर का सीएचसी, 3.43 करोड़ अवमुक्त

अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा कुशीनगर का सीएचसी, 3.43 करोड़ अवमुक्त

कुशीनगर, (हि.स.) । अंतर्राष्ट्रीय महत्व की बौद्ध तीर्थस्थली कुशीनगर के कसया उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जायेगा। अंतर्राज्यीय व राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को विकसित कर बहुउद्देशीय हब बनाए जाने की शासन की योजना के तहत स्वीकृत 15 करोड़ के सापेक्ष 3.43 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की गई है। योजना यहां पर आईसीयू (इंसेंटिव केयर यूनिट) सहित अनेक संसाधनों की स्थापना कर इलाज की उच्चस्तरीय व्यवस्था करने की है । ताकि मरीजों विशेषकर मार्ग दुर्घटना में घायलों को अन्यत्र रेफर ना करना पड़े। विधायक पी एन पाठक ने श- ,क्रवार को कैंप कार्यालय पर पत्र कारों से बातचीत में इसकी जानकारी दी। विधायक ने बताया कि स्वीकृति की गई राशि से सीएचसी का पूरी तरह कायाकल्प हो जायेगा। विधायक ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए प्रथम चरण में कसया सीएचसी को शामिल किया गया है। विधायक बताया कि उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को कसया समेत साखोपार, कुबेरनाथ, सखवनिया, शिवपुर, सिधुवबागर, सपहा, पुरैनी आदि स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने की मांग का पत्र दिया गया था। इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शासन में अनुमोदन व बजट स्वीकृति की कारवाई चल रही है। विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Skip to content