
जालौन ( हिंस) । डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरका में गुरुवार को एक विवादित घटना घटी, यहां पर पुलिस अभियुक्त धर्मेंद्र राजपूत को पकड़ने पहुंची थी, इसी प्रयास में महिलाओं ने हाथापाई शुरू कर दी। इस घटना के बाद महिलाओं ने कई घंटों तक हाइवोल्टेज ड्रामा किया, जिसमें उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि पूरा मामला कोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खरका का है, जहां पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान हालांकि, दरोगा जगदीश दुबे से महिलाएं भिड़ गई और अभियुक्त भागने में सफल रहा। पुलिस के खिलाफ महिलाओं ने बीच सड़क विरोध-प्रदर्शन किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
