अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी रहेंगी राहुल पर नजरें

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी रहेंगी राहुल पर नजरें

अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी रहेंगी राहुल पर नजरें

नई दिल्ली । विश्वकप क्रिकेट के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला बुधवार को अफगानिस्तान से होगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में भी बल्लेबाज के एल राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में सबसे अधिक रन बनाये थे। राहुल सर्जरी के कारण लंबे समय तक टीम से दूर रहे थे । इसके बाद भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। राहुल के 16 वें सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे विश्वकप से ठीक पहले एशिया कप में ही उतरे थे। इस कारण उनको विश्वकप के लिए टीम में जगह मिलने पर भी सवाल उठे थे। वहीं विश्वकप में वह विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में हैं। चोट के बाद वापसी करते हुए राहुल ने अब तक 7 पारियों में 101 की औसत से 402 रन बनाए हैं और उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन नाबाद 111 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाये। उनका स्ट्राइक रेट 92 का रहा है। राहुल ने चोट के बाद जब से वापसी की है, वे रन बनाने के मामले में केवल शुभमन गिल से पीछे हैं। औसत और रन के मामले में वह कप्तान रोहित शर्मा से भी आगे हैं। इस दौरान गिल ने 6 पारियों में 81 की औसत से 403 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं विराट कोहली ने 4 पारियों में 266 जबकि रोहित शर्मा ने 5 पारियों 190 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे। राहुल को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से भी बाहर होना पड़ा था। यहां तक कि उन्हें उपकप्तानी से भी हटा दिया गया था। इसको लेकर निराश राहुल ने कहा कि मेरी खूब आलोचना की जा रही थी।

Skip to content