अभिनेता शाहरुख खान को सरकार से मिली वाय प्लस सुरक्षा

अभिनेता शाहरुख खान को सरकार से मिली वाय प्लस सुरक्षा

अभिनेता शाहरुख खान को सरकार से मिली वाय प्लस सुरक्षा

मुंबई, (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को फिल्म पठान के दौरान मिली धमकियों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख खान को सरकार की ओर से वाय प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इससे पहले शाहरुख खान को दो पुलिस कांस्टेबल की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। इसके अलावा उनके साथ उनका अपना सुरक्षा गार्ड भी था. लेकिन अब हाई अथॉरिटी कमेटी की सिफारिश के बाद शाहरुख खान की सुरक्षा वाय प्लस कर दी गई है. शाहरुख खान के साथ अब राज्य की वीआईपी सुरक्षा इकाई के 6 प्रशिक्षित कमांडो हर समय साथ रहेंगे। इन कमांडो को एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्टल के साथ शाहरुख की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। शाहरुख खान की सुरक्षा के अलावा मुंबई पुलिस के 4 जवान हथियार के साथ 24 घंटे उनके घर की सुरक्षा करेंगे. इसके अलावा, सुरक्षा कारणों से, शाहरुख खान अपनी कार में एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे, उनके आगे ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन के साथ प्रशिक्षित कमांडो होंगे। जो ट्रैफिक को रेगुलेट करेगा ताकि शाहरुख खान की कार के आगे या पीछे कोई न आ सके. सूत्रों जानकारी दी है कि यह व्यवस्था इसलिए की जाएगी शाहरुख की कार ट्रैफिक में न फंसे |

Skip to content