अमेजन ने पहले कर्मचारियों को निकाला, अब फिर बुला रही वापस

अमेजन ने पहले कर्मचारियों को निकाला, अब फिर बुला रही वापस

अमेजन ने पहले कर्मचारियों को निकाला, अब फिर बुला रही वापस

नई दिल्ली। अमेजन ने बड़ी हजारों की संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अब कंपनी कुछ कर्मचारियों को फिर से काम पर बुला रही है। एक कर्मचारी से तो कंपनी चार बार वापस नौकरी करने की गुहार लगा चुकी है परंतु इस पूर्व कर्मचारी ने अमेजन में नौकरी न करने प्रण ले लिया है। उसका कहना है कि अमेजन ने उसकी कड़ी मेहनत को नजर अंदाज कर बहुत ही अभद्र तरीके से बाहर किया था । उसे अब ऐसी कंपनी में दोबारा काम नहीं करना | एक रिपोर्ट के अनुसार अमेजन के पूर्व कारोबारी विश्लेषक ने कहा कि जनवरी 2023 में एक दिन उसे एक ई-मेल मिला जिसमें लिखा था कि अब उसकी कंपनी को कोई जरूरत नहीं है। उसका पद समाप्त कर दिया गया है। कंपनी उसे दो महीने की तनख्वाह देकर नौकरी से निकाल रही है। उसका कहना है कि कर्मचारियों की लेऑफ से दो महीने पहले कंपनी ने एक फॉर्म भरने को कहा जिसमें कर्मचारी द्वारा किए गए काम, कर्मचारियों के पास कंपनी की मौजूद चीजों और आने वाले वर्षों में उनके द्वारा पूरे किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारियां मांगी गई थी। यहां ही सबसे बड़ा घपला हुआ । उसने जैसे ही वह डॉक्यूमेंट भरकर शेयर किया तो दूसरे लोगों ने उसको एडिट कर दिया। उसके द्वारा किए गए काम और प्रोजेक्ट्स पर उन्होंने अपना दावा कर दिया । जो काम उसने किया था, उसे दूसरे लोगों ने अपना बता दिया । इतना सब होने पर भी कंपनी में किसी ने कुछ नहीं किया। मैनेजमेंट ने आश्वासन दिया की यह चिंता करने लायक मसला नहीं है ।

Skip to content