अमेरिका का सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

अमेरिका का सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

अमेरिका का सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

बर्लिन, 13 नवंबर (हि.स.)। पूर्वी भूमध्य सागर के ऊपर एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई। अमेरिकी अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यह हादसा प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। अमेरिकी सेना की यूरोपीय कमान ने कहा है कि सैन्य प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में नियमित हवाई ईंधन भरने के मिशन के दौरान सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के सभी पांच सदस्यों की मौत हो गई। कमान ने शनिवार को दुर्घटना की जानकारी साझा करते हुए कहा था कि कारणों की जांच की जा रही है। इसमें किसी शत्रुतापूर्ण गतिविधि के शामिल होने के कोई संकेत नहीं हैं। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

Skip to content