अमेरिकी अदालत ने रोनाल्डो के खिलाफ याचिका खारिज की, 2009 में लगा था दुष्कर्म का आरोप

अमेरिकी अदालत ने रोनाल्डो के खिलाफ याचिका खारिज की, 2009 में लगा था दुष्कर्म का आरोप

अमेरिकी अदालत ने रोनाल्डो के खिलाफ याचिका खारिज की, 2009 में लगा था दुष्कर्म का आरोप

नई दिल्ली । अमेरिका की एक अदालत ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पक्ष लेते हुए एक महिला के वकील की याचिका को खारिज कर दिया है। याचिका में फुटबॉल स्टार पर 375,000 अमेरिकी डॉलर (करीब तीन करोड़ 12 लाख रुपये) से अधिक की राशि का भुगतान करने के लिए दबाव डालने की कोशिश कर रही थी। महिला ने रोनाल्डो पर 2009 में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। सैन फ्रांसिस्को स्थित अपीलीय अदालत के तीन- न्यायाधीशों की समिति ने असहमति जताई। रोनाल्डो विश्व के अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह राष्ट्रीय फुटबॉल टीम पुर्तगाल के लिए खेलते हैं। इसके अलावा वह क्लब स्तर पर स्पेनिश टीम रियल मैड्रिड, युवेंटस और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए भी खेल चुके हैं। वह अभी सऊदी अरब लीग की टीम अल नासेर के लिए खेल रहे हैं। लास वेगास क्षेत्र की पूर्व शिक्षिका और मॉडल मेयोर्गा 25 वर्ष की थीं, जब वह 2009 में एक नाइट क्लब में रोनाल्डो से मिलीं और उनके और अन्य लोगों के साथ उनके होटल में गई। उसने लगभग एक दशक बाद दायर अपने मुकदमे में आरोप लगाया कि उस समय 24 साल के फुटबॉल स्टार ने बेडरूम में उसका यौन उत्पीड़न किया था ।

Skip to content