असम का परिवेश खराब नहीं करें भूपेन बोरा : पीयूष

असम का परिवेश खराब नहीं करें भूपेन बोरा : पीयूष

असम का परिवेश खराब नहीं करें भूपेन बोरा : पीयूष

शोणितपुर ( हिंस)। राज्य के सूचना एवं प्रसारण आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा से अनुरोध किया है कि वे असम के परिवेश को खराब नहीं करें। मंत्री ने अमृत कलश यात्रा में भाग लेने वाले दो पंचायत सदस्यों को कांग्रेस द्वारा निलंबित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं रखते हैं, इसीलिए निचले स्तर के सदस्यों का निलंबन करके अपने गुस्से को शांत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा ही कांग्रेस अध्यक्ष अपने दल के विधायकों पर अविश्वास करते हैं। लेकिन, बयानवाजी के अलावा कभी कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी अंदरूनी विवादों से जर्जर हो चुकी है। मंत्री ने आज एक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पत्रकारों के कई सवालों के सीधे-सीधे उत्तर दिए ।

Skip to content