
गुवाहाटी ( हिंस) । असम पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी चौकसी बरतते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ करते समय पकड़ लिया और उन्हें वापस भेज दिया। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान इरफान खान और नुरुल अफसर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे ।
