
गुवाहाटी । असम विधानसभा ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.63 लाख करोड़ रुपए का राज्य बजट पारित किया । स्पीकर विश्वजीत दैमारी ने कहा कि असम विनेउग विधेयक, 2025 के पारित होने के साथ ही अगले वित्त वर्ष के लिए राज्य का बजट मंजूरी दे दी गई। वित्त मंत्री अजंता नेउग ने 10 मार्च को राज्य का बजट पेश किया था, जिसमें लोगों, खासकर युवाओं और चाय बागान श्रमिकों के लिए कई नकद प्रोत्साहन और अगले साल विधानसभा चुनावों से पहले वेतनभोगी वर्ग को कर छूट की घोषणा की गई थी। 620.27 करोड़ रुपए के घाटे के साथ, उन्होंने आम जनता के लिए कोई नया कर प्रस्तावित नहीं किया लेकिन लगभग 1.5 लाख वेतनभोगी लोगों को अतिरिक्त राहत दी । असम में विधानसभा चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल के दौरान होने की संभावना है, जिससे यह हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली दूसरी भाजपा सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। वित्त मंत्री ने उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करने के लिए हरी चाय की पत्तियों के लिए कर अवकाश को दो और वर्षों के लिए बढ़ाने की घोषणा की थी, जबकि 6.8 लाख बागान श्रमिकों को 5,000 रुपए का एकमुश्त नकद लाभ देने की पेशकश की थी। नेउग ने एक प्रमुख योजना मुख्यमंत्री की जीवन प्रेरणा का भी उल्लेख किया था कि जो नौकरी की तलाश की अवधि के दौरान स्नातकों को एक वर्ष के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है । उन्होंने कहा था कि यह पहल एक बेरोजगारी भत्ता नहीं है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं, साक्षात्कारों और उद्यमशीलता की गतिविधियों की तैयारी में उनकी मदद करने के लिए एक प्रेरक समर्थन (प्रेरणा) है। मुझे असम के सरकारी विश्वविद्यालयों/कॉलेजों से वर्ष 2025 में उत्तीर्ण होने वाले स्नातकों को 2,500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसके अलावा, नेउग ने जीवन धारा और एक महीने में 120 यूनिट तक की खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में 1 रुपए प्रति यूनिट की कटौती करने का प्रस्ताव दिया था, जिससे 48 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिली।
