असम सरकार ने 35,770 मेधावी छात्रों दी स्कूटी

असम सरकार ने 35,770 मेधावी छात्रों दी स्कूटी

असम सरकार ने 35,770 मेधावी छात्रों दी स्कूटी

गुवाहाटी (असम), 30 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज राज्य के 35 हजार 770 मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ वाणीकांत काकोती मेधा पुरस्कार के नाम से यह स्कूटी राज्य के 75 फ़ीसदी अंकों से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों तथा 60 फीसदी अंकों से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने आज राजधानी के खानापाड़ा स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित एक बृहद् समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच स्कूटी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल ने मुझे सिखाया कि अकादमिक उत्कृष्टता को पुरस्कृत करना समावेशी शिक्षा नीति की आधारशिला होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार द्वारा उत्कृष्ट छात्रों को वितरित की गई 35 हजार 770 स्कूटी योग्यता और कड़ी मेहनत की पहचान के एक जीवंत प्रतीक के रूप में खड़ी हैं। मेरे वे दोस्त निराश न हों जिन्हें इस बार स्कूटी नहीं मिली। याद रखें कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। पढ़ाई के प्रति निरंतर ध्यान और समर्पण यह सुनिश्चित करेगा कि आप जल्द ही खुद ही स्कूटी खरीदने में सक्षम हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि आज राज्य भर में जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां राज्य सरकार के अलग-अलग मंत्रियों ने औपचारिक रूप से स्कूटी का वितरण किया।

Skip to content