अ. भा. गोल्डकप फुटबॉल स्पर्धा : राजमोहल्ला इलेवन व महू एकेडमी मुख्य दौर में पहुंची

अ. भा. गोल्डकप फुटबॉल स्पर्धा : राजमोहल्ला इलेवन व महू एकेडमी मुख्य दौर में पहुंची
अ. भा. गोल्डकप फुटबॉल स्पर्धा : राजमोहल्ला इलेवन व महू एकेडमी मुख्य दौर में पहुंची

छालीफाई करने वाली छह टीमें अब देश की दिग्गज टीमों के साथ खेलेगी

इन्दौर

सेंट्रल जिमखाना क्लब की मेजबानी में आयोजित प्रकाश सोनकर व सुरेश ऐरन स्मृति अ. भा. मोयरा गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा के मुख्य दौर का आगाज रविवार से हो रहा है, पहले चरण के अंतिम मैचों में राजमोहल्ला इलेवन व मह एकेडमी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है इन्दौर व महू की क्वालीफाई करने वाली छह टीमों को अब देश की दिग्गज टीमों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। स्पर्धा संयोजक भारत मथुरावाला ने बताया कि मोयरा सरिया, खेल विभाग व पुरा य पुरा नगर पालिक निगम इन्दौर के सहयोग से आयोजित की जा रही इस स्पर्धा के तहत शनिवार को पहला मुकाबला राजमोहल्ला इलेवन व मालवा स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया, मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तेज गति के खेल का प्रदर्शन किया। दर्शकों को कई शानदार मूव देखने को मिले। मैच के 35वें मिनट में अनिकेत ने तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए 25 गज की दूरी से शक्तिशाली प्रहार करते हुए शानदार गोल दाग दिया व राजमोहल्ला इलेवन को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मालवा स्पोर्ट्स ने दूसरे हॉफ में पहटवार करते हुए कई हमले बोले लेकिन राजमोहल्ला इलेवन की सशक्त डिफेंस व गोलकीपर ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया और राजमोहल्ला की टीम 1 मात्र गोल से जीत हासिल कर मुख्य दौर के लिए क्वालीफाई कर गई। शनिवार को दूसरा मैच महू एकेडमी व एस.एफ. बायज के मध्य खेला गया । एस.एफ बायज ने कई दिग्गज टीमों को हराकर अंतिम दौर में प्रवेश किया था, लेकिन उसे कड़े संघर्ष के बाद महू एकेडमी से 2-1 से मात खाना पड़ी। इस मैच के 10वें मिनट में ही एस. एफ. बायज की ओर से आदित्य ने सुंदर मैदानी गोल दागा, लेकिन इसके बाद इस मैच के हीरो विपिन ने 17वें तथा 27वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर मह एकेडमी को निर्णायक बढ़त हासिल करवा दी। हालाकि एस.एफ. बायज ने वापसी के कई प्रयास किए लेकिन रैफरी की अंतिम सिटी बजने तक बाजी मह एकेडमी के पक्ष में 2-1 से आ गई थी। मैचों के दौरान अपेक्स बैंक के वाइस प्रेसिडेंट पवन बाकलीवाल, संजय लुणावत, रमेश मूलचंदानी, पार्षद पूजा पाटीदार तथा पुलिस विभाग के काईम हुसैन रिजवी ने परिचय प्राप्त कर खिलाडियों की हौसला अफजाई की। अतिथियों का स्वागत भारत मथुरावाला, के. के. गोयल, महेश दलोद्रा, जितेन्द्र गर्ग, विष्णु बिंदल, अरविन्द तिवारी, संजय विजयवर्गीय, मनोहर मस्ताना, अतुल अग्रवाल, रमेश खंडेलवाल, बी. के. गोयल, रविंद्र राठी, पवन सिंघल, अजय रांवका, अज्जू बडजात्या, मनीष मित्तल, जमना सिलावट, नारायण खरवडीकर, शेख हमीद ने किया ।

मुख्य दौर में मुकाबले

 1. यंग आदिवासी इन्दौर वि. साई धाम युनाईटेड महू

 2. आदिवासी ए इन्दौर वि. डे बोर्डिंग महू

अ. भा. गोल्डकप फुटबॉल स्पर्धा : राजमोहल्ला इलेवन व महू एकेडमी मुख्य दौर में पहुंची
अ. भा. गोल्डकप फुटबॉल स्पर्धा : राजमोहल्ला इलेवन व महू एकेडमी मुख्य दौर में पहुंची