आईपीएल 2025 विराट और सॉल्ट के तूफान में उड़ा कोलकाता, आरसीबी ने 7 विकेट से जीता पहला मुकाबला

आईपीएल 2025 विराट और सॉल्ट के तूफान में उड़ा कोलकाता, आरसीबी ने 7 विकेट से जीता पहला मुकाबला
आईपीएल 2025 विराट और सॉल्ट के तूफान में उड़ा कोलकाता, आरसीबी ने 7 विकेट से जीता पहला मुकाबला

कोलकाता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सात विकेट से हरा दिया। ईडेन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) और सुनील नरेन (44) ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, लेकिन मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। हालांकि आखिर

में अंकुश रघुवंशी ने 30 रन की पारी खेल कर टीम को 174 के स्कोर तक पहुंचाया। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि जोश हैजलवुड को दो विकेट मिले। वहीं यश दयाल, रसिक सलाम और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट (56) और विराट कोहली (59*) ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। सॉल्ट के

सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट के पास पहुंचा प्रशंसक कोलकाता । अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपने प्रशंसकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी प्रति प्रशंसकों में कितनी दीवानगी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आईपीएल के पहले मैच में विराट का एक प्रशंसक सुरक्षा घेरे को लांघकर उनके पास पहुंच गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की और से विराट ने शानदार अर्धशतक लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) केकेआर के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान कोहली को देखने भारी तादाद में प्रशंसक मैदान में पहुंचे थे। आउट होने के बाद रजत पाटीदार (34) ने तेजतर्रार पारी खेली। कोहली ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर टीम को 16.2 ओवर में जीत दिला दी। आरसीबी की यह जीत

ऐतिहासिक रही क्योंकि 2008 में आईपीएल के प्रथम सीजन में कोलकाता ने पहले मुकाबले में उन्हें हराया था । अब 18 साल बाद आरसीबी ने केकेआर से उस हार का बदला ले लिया है।

आईपीएल 2025 विराट और सॉल्ट के तूफान में उड़ा कोलकाता, आरसीबी ने 7 विकेट से जीता पहला मुकाबला
आईपीएल 2025 विराट और सॉल्ट के तूफान में उड़ा कोलकाता, आरसीबी ने 7 विकेट से जीता पहला मुकाबला
Skip to content