आगामी योग दिवस को लेकर देशभर में कार्यक्रम शुरू, मेघालय के लिविंग ब्रिज पर किया योग

आगामी योग दिवस को लेकर देशभर में कार्यक्रम शुरू, मेघालय के लिविंग ब्रिज पर किया योग
आगामी योग दिवस को लेकर देशभर में कार्यक्रम शुरू, मेघालय के लिविंग ब्रिज पर किया योग

मेघालय / नई दिल्ली ( हिंस) । आगामी योग दिवस के लिए देशभर में आयोजित हो रहे योग कार्यक्रमों के तहत पूर्वोत्तर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी संस्थान ने सोमवार को मेघालय के नोंग्रियाट में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया। यह प्रतिभागियों के लिए अपने आप में अनूठा अनुभव रहा। आयुष मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि योग धैर्य, शक्ति और संतुलन का प्रतीक है। यह कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि कैसे प्राचीन ज्ञान आधुनिक स्वास्थ्य के साथ सहजता से मिलकर जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सकता है। इसके साथ इस प्राचीन पुल पर किए गए प्रत्येक आसन से संदेश स्पष्ट है कि योग केवल स्टूडियो तक सीमित नहीं है। उल्लेखनीय है कि लिविंग रूट ब्रिज यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल होने की प्रक्रिया में है। यह ब्रिज रबर और अंजीर के पेड़ों की जड़ों से पूरी तरह प्रकृति रूप से बुना गया है, जो एक जीवंत मार्ग बनाता है और समय के साथ मजबूत होता जाता है। मंत्रालय ने बताया कि इस पुल पर योग कार्यक्रम का आयोजन इस बात का प्रतीक है कि कैसे योग सिर्फ एक अभ्यास से कहीं ज़्यादा प्रकृति के साथ तालमेल बिठाने वाली जदगी जीने का तरीका है। वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र की ओर से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने के बाद से भारत ने अपने कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थलों पर योग सत्र आयोजित करके दुनिया के योग अनुभव को फिर से परिभाषित किया है। ताजमहल से लेकर कोणार्क सूर्य मंदिर तक, गेटवे ऑफ इंडिया से लेकर लाल किले तक, हर जगह इतिहास, संस्कृति और खुशहाली की कहानी बयां करती है। अब लिविंग रूट ब्रिज भी इस सूची में शामिल हो गया है।

आगामी योग दिवस को लेकर देशभर में कार्यक्रम शुरू, मेघालय के लिविंग ब्रिज पर किया योग
आगामी योग दिवस को लेकर देशभर में कार्यक्रम शुरू, मेघालय के लिविंग ब्रिज पर किया योग