
जोधपुर (हिंस)। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा जोधपुर जिले में ई मित्र केंद्रों के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है । इसके अंतर्गत आठ ई मित्र धारकों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा व्यस्थाओं में अनियमितता के चलते कई ई मित्र धारकों पर आवश्यक कार्यवाही की गई। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जोधपुर के संयुक्त निदेशक महेंद्र चौधरी ने बताया कि कियोस्क धारक हिमांशा प्रकाश, लाला लाजपत राय कॉलोनी चौपासनी रोड पर आईडी कार्ड तथा को ब्रांडेड नहीं मिलने तथा ई-मित्र धारक विष्णु नारायण व्यास, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पर आईडी कार्ड नहीं मिलने पर ई-मित्र डेकोय एप्स से सौ रुपए की पेनल्टी लगाई गई । इसी प्रकार ई मित्र धारक आसिफ खान, सिंधी मुस्लिम कॉलोनी, पाल रोड पर आई कार्ड नहीं मिलने तथा फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत पर ई मित्र या ऐप से सौ रुपए की पेनल्टी लगाई गई व ई मित्र अस्थाई 15 दिन के लिए बंद किया गया। साथ ही ई मित्र धारक महिपाल सारण, गज सिंह कॉलोनी बीजेएस लेबर ऑफिस के सामने पर आईडी कार्ड नहीं मिलने पर तथा ओवर चार्जिंग पाए जाने पर ई मित्र डेकोय ऐप से सौ रुपए की पेनल्टी लगाई गई व ई मित्र को अस्थाई रूप से बीस दिन के लिए बंद किया गया। चौधरी ने बताया कि ई मित्र धारक सूरज नारायण ऑपोजिट हनुमान टेंपल, सरदारपुरा पर आईडी कार्ड नहीं मिलने और रेट लिस्ट नहीं मिलने, को ब्रांडेड नहीं मिलने और ओवर चार्जिंग के लिए ई मित्र पर ई मित्र डेकोय ऐप से सौ रुपए व 15 सौ रुपए की पेनल्टी लगाई गई तथा ई मित्र को अस्थाई रूप से सात दिन के लिए बंद किया गया।
