आतंकियों की गोली से जलकर मौत बेहतर सुलगते घरों से बाहर नहीं निकले इस्राइली

आतंकियों की गोली से जलकर मौत बेहतर सुलगते घरों से बाहर नहीं निकले इस्राइली

आतंकियों की गोली से जलकर मौत बेहतर सुलगते घरों से बाहर नहीं निकले इस्राइली

इजराइल में हमास के आतंकी हमले को चार दिन बीत चुके हैं और अब आतंकियों की बर्बरता की खबरें सामने आ रही हैं। हमास के आतंकियों ने इजराइली लोगों ना सिर्फ मौत के घाट उतारा बल्कि उनके साथ बर्बरता भी की । इजराइली सैनिकों को जो शव बरामद हो रहे हैं, उनमें से कई के सिर धड़ से अलग हैं। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। इजराइली सैनिकों ने बताया कि 40 बच्चों के शव बरामद हो चुके हैं। किबुत्ज में मिले 100 से ज्यादा शव गाजा पट्टी की सीमा से महज दो किलोमीटर की दूरी पर इजराइल का एक किबुत्ज कार अजा है, जहां 400 लोग रहते हैं। यह एक खेती- किसानी करने वाला समुदाय है जो मिलजुलकर रहता है। अभी तक यहां 100 से ज्यादा शव मिल चुके हैं। इजराइली सेना के अधिकारियों ने बताया कि हमास के आतंकियों ने हमले के दौरान लोगों को घरों से बाहर निकालने के लिए उनके घरों में आग लगा दी थी । इजराइली सेना को कई घरों में जले हुए शव बरामद हुए हैं। बता दें कि इजराइल के हर घर में सुरक्षा के लिए बंकर होता है। हमले के समय इजराइली लोग बंकरों में छिप जाते हैं। ऐसे में आतंकियों ने वहशीपन की हद पार करते हुए बंकरों में छिपे लोगों को बाहर निकालने के लिए घरों में आग लगा दी। इससे आग से डरकर लोग घरों से निकले तो आतंकियों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। कुछ लोगों ने आतंकियों की गोली से मरने के बजाय आग में जलकर मरने का विकल्प बेहतर समझा । इजराइली मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि 40 बच्चों के शव बरामद हुए हैं, इनमें से कई के सिर धड़ से अलग हैं। इजराइली सेना के अधिकारियों-जवानों का कहना है कि उन्होंने इससे बुरा आज तक कुछ नहीं देखा है। बता दें कि सुबह हमास के 1500 के करीब आतंकियों ने गाजा पट्टी से इजराइली सीमा में घुसपैठ की। इसके बाद आतंकियों ने कई घंटों तक इजराइल में नरसंहार को अंजाम दिया। अब तक इजराइल में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1000 के पार पहुंच चुकी है। 500 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

Skip to content