
कोकराझाड़ (विभास ) । कोकराझाड़ जिले के पर्वतझोरा महाकामे के देबीतोला के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) सूर्य बरुवा को मुख्यमंत्री के विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ ने आय के ज्यादा संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विशेष सतर्कता प्रकोष्ठ की टीम ने बड़ी में एनएस रोड स्थित सूर्य बरुवा के किराए के आवास पर अचानक छापा मारा और उनसे विभिन्न मामलों में पूछताछ शुरू की। छापेमारी के दौरान धुबड़ी में उनके किराए के घर से कई दस्तावेज जब्त किए गए। छापेमारी के बाद सूर्य बरुवा को आगे की जांच के लिए गुवाहाटी ले जाया गया । भ्रष्टाचार के आरोपों की विस्तृत जांच के बाद गिरफ्तारी की गई है। गौरतलब है कि 20 जनवरी 2025 को सतर्कता प्रकोष्ठ ने बरुवा के जयनगर और भांगागढ़, गुवाहाटी स्थित आवासों पर छापेमारी की थी। ऑपरेशन के दौरान, अधिकारियों ने 45.77 लाख रुपए की बेहिसाबी नकदी, 10 तोले से अधिक सोने के आभूषण, चार लग्जरी कारें, एक 32 पिस्तौल, जिंदा गोला- बारूद और कई बैंक दस्तावेज और आपत्तिजनक कागजात बरामद किए।
