आरटीयूएसयू चुनाव 2023 -24 सफलतापूर्व संपन्न

आरटीयूएसयू चुनाव 2023 -24 सफलतापूर्व संपन्न

आरटीयूएसयू चुनाव 2023 -24 सफलतापूर्व संपन्न

निर्दलीय, एनएसयूआई, यूडीएसएफ, महाकाल को 6 सीटें, अभाविप को 5 पांच होजाई (निसं) । होजाई स्थित रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के छात्र संघ का चुनाव आज आयोजित हुआ। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार, एनएसयूआई, यूडीएसएफ, महाकाल ने 11 में से 6 महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की। वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को 5 पदों से संतोष करना पड़ा। गौरतलाब है मतदान आज सुबह 8 बजे शुरू हुआ जो की दोपहर 12 बजे तक जारी रहा, जहां 2738 छात्रों में से 1061 ने वोट डाला। लगभग 38.75 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम को चुनाव आयुक्त द्वारा जारी विजेताओं की सूची के अनुसार, द्रोण कोइजम को अध्यक्ष, हरिमती देबनाथ को उपाध्यक्ष, करण कुमार साह को महासचिव, सुप्रिया देवी को सांस्कृतिक सचिव अतुर टेरोन को वाद-विवाद और संगोष्ठी सचिव, अनुप साहा को सामाजिक सेवा सचिव, पंकू चौहान को सहायक महासचिव, नागेंद्र चौहान को खेल सचिव, साहिद अहमद को छात्र सहायता कोष सचिव, रश्मी रेखा बोरा को पत्रिका सचिव, अभिषेक दे को बॉयज कॉमन रूम सचिव के रूप में चुना गया। वहीं गर्ल्स कॉमन रूम सेक्रेटरी का पद खाली रहा। मतदान चुनाव आयुक्त डॉ. प्रेम सागर प्रसाद और संयुक्त चुनाव आयुक्त डॉ. मनोज कुमार स्वामी, डॉ. दीजामणि शर्मा के निर्देशन में हुआ। गौरतलब है कि पूरी चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए पुलिस अधिकारियों, फायर ब्रिगेड विभाग, चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर मौजूद थीं। चुनाव परिणाम की घोषणा के पश्चात निर्दलीय उम्मीदवार, एनएसयूआई, यूडीएसएफ, महाकाल के कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। वे एक दूसरे पर रंग लगाते व पटाखे फोड़ते नजर आए।

Skip to content