इंग्लैंड की हार का कारण बने उसी के पूर्व क्रिकेटर ट्रॉट

इंग्लैंड की हार का कारण बने उसी के पूर्व क्रिकेटर ट्रॉट

इंग्लैंड की हार का कारण बने उसी के पूर्व क्रिकेटर ट्रॉट

नई दिल्ली। अफगानिस्तानी ने विश्वकप मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को हराकर सभी को हैरान कर दिया। गत विश्वकप विजेता इंग्लैंड को इससे करारा झटका लगा है। इंग्लैंड की टीम इस मैच में अफगान स्पिनरों के सामने टिक नहीं पायी । इंग्लैंड टीम की इस करारी हार के पीछे कोच जोनाथन ट्रॉट हैं। अहम बात ये है कि ट्रॉट इंग्लैंड के ही पूर्व क्रिकेटर हैं और ऐसे में अपनी टीम की कमजोरियों को जानते हैं । इसी का लाभ अफगान टीम को मिला। इस पूर्व क्रिकेटर ने इंग्लैंड के लिए साल साल (2007 से 2015) के बीच खेला है। 2011 एकदिवसीय विश्वकप में ट्रॉट ने इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 422 रन बनाए थे। इस बार विश्वकप भारत में होने के कारण ट्रॉट ने भारतीय पिचों के अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए अफगानिस्तान टीम की सहायता की है। ट्रॉट अपनी टीम की योजनाओं के साथ ही रणनीति के बारे में भी जानते हैं। अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने ट्रॉट के इसी अनुभव का लाभ उठाते हुए इंग्लैंड को स्पिन से रोक लिया । इसके अलावाट्रॉट ने अफगानी बल्लेबाजों को भी इंग्लैंड के गेंदबाजों को सामना करने का तरीका बताया था । बेहतर तरीके से तैयार किया था। इसी कारण रहमानुल्लाह गुरबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज इकरम अली खिल बड़ी पारियां खेला पाये। गरबाज ने 80 और इकरम ने 58 रन बनाये। जिससे अफगानिस्तान की टी 284 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम स्पिनरों के सामने टिक नहीं पायी। ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट जबकि मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए। वहीं ट्रॉट ने एक दिन पहले ही इंग्लैंड की टीम को आगाह भी किया था तब उन्होंने कहा था, इस अफगान टीम में दुनिया की किसी भी टीम को हराने की क्षमता है ।

Skip to content