इजराइल की जमीन पर उतरी अमेरिकी सेना, हमास से जंग में कर रहा मदद

इजराइल की जमीन पर उतरी अमेरिकी सेना, हमास से जंग में कर रहा मदद

अनार का जूस पीना था, ऑनलाइन ट्रांसलेशन से किया ऐसा ऑर्डर कि बुलानी पड़ी पुलिस

वाशिंगटन । इजराइल- हमास युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। करीब एक महीने से जारी युद्ध में 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। सात अक्तूबर को हमास ने इजराइल पर अचानक हमला कर 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। आतंकवादियों की कैद से बंधकों को बचाने के लिए इजराइली रक्षा बल दिन रात लगे हुए हैं। अब खबर आ रही है कि इजराइल की मदद अमेरिका कर रहा है। पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि इजराइल में तैनात अमेरिकी कमांडो बंधकों का पता लगाने में मदद कर रहे हैं। सहायक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर पी. मायर ने कहा, 'हम सक्रिय रूप से इजराइल की कई मामलों में मदद कर रहे हैं। विशेषकर, हम बंधकों के बारे में पता लगाने में मदद कर रहे हैं। बंधकों में अमेरिका के लोग भी शामिल हैं। बंधकों का पता लगाना हमारी जिम्मेदारी है। हालांकि, अधिकारी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वर्तमान में इजराइल में कितने अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। वहीं, अन्य अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि रक्षा विभाग ने हाल के हफ्तों में कई दर्जन कमांडो भेजे हैं। इसके अलावा एक छोटी टीम पहले से ही मौजूद है। अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इजराइली समकक्षों के साथ कमांडो, एफबीआई, विदेश मंत्रालय और अमेरिकी सरकार बंधकों की रिहाई पर चर्चा करेंगे। मायर ने कहा कि क्षेत्र में अमेरिकी विशेष अभियान बल भी हमारे अपने नागरिकों को स्थानों से बाहर निकालने और हमारे दूतावासों को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए तैयार हैं।

Skip to content