इजराइल – हमास की जंग के बीच फलस्तीनी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश, कथित वीडियो सामने आया

इजराइल - हमास की जंग के बीच फलस्तीनी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश, कथित वीडियो सामने आया

इजराइल - हमास की जंग के बीच फलस्तीनी राष्ट्रपति की हत्या की कोशिश, कथित वीडियो सामने आया

यरुशलम । इजराइल और हमास के बीच संघर्ष को अब एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है। जहां ज्यादातर देश इस वक्त गाजा पट्टी में जारी इजराइली हमलों को रोकने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं, कुछ इस्लामिक संगठन और आतंकी इस युद्ध के जरिए अपने हित साधने में जुटे हैं। ऐसे ही एक संगठन- सन्स ऑफ अबु जंदाल (अबु जंदाल के बेटों) ने ही फलस्तीन के राष्टपति महमूद अब्बास को इजराइल के खिलाफ पूरी तरह युद्ध का एलान करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। इस धमकी के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राष्ट्रपति अब्बास की कथित तौर पर हत्या करने की कोशिश दिखाई गई है। माना जा रहा है कि आतंकियों की मांग पूरी ने होने के बाद ही अब्बास को निशाना बनाया गया है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो जारी हुआ है, उसमें महमूद अब्बास के कारों के बेड़े पर खुलेआम फायरिंग होते देखी जा सकती है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि अब्बास के बेड़े में शामिल एक बॉडीगार्ड को अचानक ही गोली लग जाती है और वह गिर पड़ता है। इसके बाद बाकी बॉडीगार्ड्स को हमलावरों से लड़ते देखा गया। गौरतलब है कि महमूद अब्बास फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) के अध्यक्ष हैं। यह संगठन फलस्तीन के एक हिस्से- वेस्ट बैंक क्षेत्र पर शासन करता है। फलस्तीन अथॉरिटी फलस्तीन के एक हिस्से- गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास का समर्थन नहीं करती है।

Skip to content