इजरायल ने हिजबुल्लाह के सभी शीर्ष कमांडरों का कर दिया सफाया

यरुशलम। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी संघर्ष में हिजबुल्लाह के लगभग सभी शीर्ष कमांडरों का सफाया हो चुका है। इजरायली सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हार्जी हलेवी ने कहा है कि हिजबुल्लाह के एक भी कमांडर को बख्शा नहीं जाएगा। इजरायली ऑपरेशन में हिजबुल्लाह के कई प्रमुख कमांडर मारे जा चुके हैं, जिनमें हाल ही में हाशिम सफीद्दीन का नाम भी शामिल है। शुक्रवार को इजरायल की हवाई बमबारी में सफीद्दीन की मौत की पुष्टि की गई, जो हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। सफीद्दीन और नसरल्लाह आपस में ममेरे भाई थे, और नसरल्लाह की मौत के बाद सफीद्दीन का हिजबुल्लाह का अगला प्रमुख बनना लगभग तय था। लेकिन इससे पहले कि यह औपचारिक घोषणा हो पाती, इजरायली सेना ने उसे मार गिराया। सफीद्दीन की हत्या तब हुई जब वह बेरूत में एक अंडरग्राउंड बंकर में सीक्रेट मीटिंग कर रहा था। 27 सितंबर को हुए इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की भी मौत हो गई थी, और उसके बाद से ही इजरायल ने हिजबुल्लाह के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाकर हमले तेज कर दिए थे। इजरायल का दावा है कि अब हिजबुल्लाह का सिर्फ एक शीर्ष कमांडर ही जीवित बचा है, और उसे भी जल्द खत्म कर दिया जाएगा। इजरायली सेना ने स्पष्ट किया है कि वह हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठन मानती है और इसके खिलाफ ऑपरेशन तेज किया जाएगा। हिजबुल्लाह फिलिस्तीनी संगठन हमास का समर्थन करता है, जो पिछले साल 7 अक्तूबर 2023 से इजरायल के साथ युद्ध में है। हिजबुल्लाह का भी हमास की लड़ाई में सक्रिय रूप से शामिल होना, इजरायल के लिए इसे मुख्य लक्ष्य बना चुका है। लेबनान के विभिन्न हिस्सों में इजरायली हमले जारी हैं, जिसमें अब तक 37 लोगों की मौत और 151 लोग घायल हो चुके हैं। राजधानी बेरूत के साथ-साथ दक्षिणी लेबनान में इजरायली वायुसेना द्वारा भारी तबाही मचाई जा रही है। इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची लेबनान पहुंच चुके हैं और जल्द ही लेबनान के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।

इजरायल ने हिजबुल्लाह के सभी शीर्ष कमांडरों का कर दिया सफाया