इतिहास के पन्नों में 29 अक्टूबरः बम धमाकों से दहली दिल्ली

इतिहास के पन्नों में 29 अक्टूबरः बम धमाकों से दहली दिल्ली

इतिहास के पन्नों में 29 अक्टूबरः बम धमाकों से दहली दिल्ली

देश-दुनिया के इतिहास में 29 अक्टूबर की तारीख तमाम वजह से अहम है। यह तारीख भारत के इतिहास में दुखद घटना के रूप में दर्ज है । इस दिन दिल्ली में दीपावाली से दो दिन पहले हुए बम धमाकों से त्यौहार की खुशियों को ग्रहण लग गया था। दिल्ली में अक्टूबर में अमूमन त्यौहारों का मौसम होता है। पहले रामलीला की धूमधाम, फिर दशहरे का जोश, धनतेरस की खरीदारी, दीवाली की रौनक और फिर उसके बाद गोवर्धन पूजा और भैयादूज। 29 अक्टूबर, 2005 को धनतेरस को राजधानी के कई हिस्सों में किए गए बम धमाकों में 62 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

Skip to content