इधर इस्राइल पर हुए हमलों की निंदा कर रहे थे पीएम ट्रूडो, उधर कनाडा में ही फलस्तीन के झंडे के साथ जश्न

इधर इस्राइल पर हुए हमलों की निंदा कर रहे थे पीएम ट्रूडो, उधर कनाडा में ही फलस्तीन के झंडे के साथ जश्न

इधर इस्राइल पर हुए हमलों की निंदा कर रहे थे पीएम ट्रूडो, उधर कनाडा में ही फलस्तीन के झंडे के साथ जश्न

न्यूयॉर्क । आतंकी संगठन हमास के इस्राइल पर अचानक किए गए हमले के बाद दोनों के बीच संघर्ष जारी है। इन हमलों में अभी तक एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट (यूएन) में इस्राइल के | स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि यह इस्राइल का 9/11 है। साथ ही, संयुक्त राष्ट (यूएन) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब इस्राइल की बात आती है तो संयुक्त राष्ट की याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है, जिस आतंक को हम जल्दी से खत्म करते हैं, वह एक साइड नोट बनकर रह जाता है। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं होगा। गौरतलब है, आतंकी संगठन हमास ने गाजा से सुबह अचानक इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ रॉकेट दाग दिए थे। यही नहीं, हमास के बंदूकधारी इस्राइली शहरों में भी घुस गए और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर हमले किए। कई इस्राइली सैनिकों को बंधक भी बना लिया। इस पर इस्राइल ने भी जवाबी हमला किया। फिलहाल, दोनों के बीच यह संघर्ष जारी है। एर्दान ने कहा, ' पिछले दिन इस्राइली के लिए विनाशकारी रहे हैं। हमारे देश को खतरनाक हमले का सामना करना पड़ रहा है। मरने वालों की संख्या डराने वाली है। पिछले दो दिनों में हमास के हमले में मेरे देश के सैकड़ों लोगों की मौत हुई है।' उन्होंने कहा कि हमास के आतंकवादियों ने इस्राइल में हजारों रॉकेट दागे। हमास के सैकड़ों आतंकवादियों ने इस्राइल में घुसपैठ की और सड़क पर निर्दोष इस्राइली नागरिकों को गोली मारी। आतंकवादियों ने घरों में भी तोड़फोड़ की और लोगों को गोली मारी। ये युद्ध अपराध है। गिलाद एर्दान ने आगे कहा कि यह इस्राइल 9/11 है । इस्राइल अपने बच्चों को घर लाने के लिए सब कुछ करेगा। उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कई सदस्य इस्राइल का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन कल ऐसा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा, 'जब इस्राइल की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र की याददाश्त काफी कम हो जाती है। जिस आतंक को हम जल्दी से खत्म करते हैं, वह एक साइड नोट बन जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। हम दुनिया को अपने देश पर हुए अत्याचारों को भूलने नहीं देंगे। एर्दान ने कहा कि हमास एक नरसंहार इस्लामी आतंकवादी संगठन है, यह आईएसआईएस, अल-कायदा से अलग नहीं है। वो लोग बातचीत नहीं करना चाहते हैं। सिर्फ और सिर्फ एक चीज चाहते हैं यहूदी राष्ट का विनाश। उन्होंने कहा, 'वो लोग तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमें खत्म नहीं कर देते, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि अब से ऐसा कुछ भी नहीं होगा । अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ प्रशासन ने 2021 में दो नॉन- लीनियर जंक्शन डिटेक्टर खरीदे थे, जिनका परीक्षण के आधार पर इस्तेमाल किया जा रहा था । उन डि- डेक्टर डिवाईस के परिणामों को संतोषजनक पाने के बाद तिहाड़ प्रश- शासन ने अमेरिकी ऑर्गनाईजेशन ओरियन से और अधिक डिटेक्टर डिवाइस खरीदने का फैसला किया। अधिकारी के मुताबिक प्रत्येक डिटेक्टर डिवाईस की कीमत 15 लाख रुपए है और ऐसे 10 डिटेक्टर के लिए डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए किये गए हैं। ये डिटेक्टर हाल ही में खरीदकर जेलों को वितरित किए गए हैं। बता दें कि दिल्ली की प्रमुख जेलों, तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेलों में 17,906 विचाराधीन कैदी और 2, 165 दोषी बंद हैं।

Skip to content