ईरान के छह अरब डॉलर छोड़ना बड़ी गलती, इस्राइल पर हमास के हमले को लेकर बाइडन प्रशासन पर बरसीं निक्की हेली

ईरान के छह अरब डॉलर छोड़ना बड़ी गलती, इस्राइल पर हमास के हमले को लेकर बाइडन प्रशासन पर बरसीं निक्की हेली

ईरान के छह अरब डॉलर छोड़ना बड़ी गलती, इस्राइल पर हमास के हमले को लेकर बाइडन प्रशासन पर बरसीं निक्की हेली

वॉशिंगटन । अमेरिका के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की आलोचना करते हुए उनके बयान को गैर जिम्मेदराना करार दिया है। हेली ने यह | आलोचना ब्लिंकन के उस बयान पर की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हाल ही में इस्राइल पर हमास के आतंकी हमले और कैदी अदला- बदली सौदे के हिस्से के रूप में ईरान को 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की रुकी हुई धनराशि जारी करने के बीच कोई संबंध नहीं है । ब्लिंकन के बयान पर निक्की हेली ने की आलोचना... दक्षिणी कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र की पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने मीडिया से बात करते हुए अपना विचार साझा किया। उन्होंने ब्लिंकन के बयान का जवाब देते हुए कहा, मुझे वास्तव में लगता है कि ! ब्लिंकन का यह बयान गैर-जिम्मेदाराना था कि 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का यहां कोई महत्व नहीं है। अमेरिका के लोगों के प्रति ईमानदार रहें और यह समझें कि हमास और ईरान जानता है कि जब हम बात कर रहे हैं तब वे पैसा इधर उधर । कर कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि छह बिलियन अमेरिकी डॉलर जारी होने वाला है और यही हकीकत है। ब्लिंकन ने पहले ईरान के साथ जो बाइडन प्रशासन द्वारा किए गए समझौते की रिपब्लिकन आलोचनाओं का जवाब दिया था, जिसमें ईरान में बंद पांच कैदियों के बदले छह बिलियन अमेरिकी डॉलर धनराशि जारी करना शामिल था । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उस धनराशि का उपयोग केवल चिकित्सा आपूर्ति और भोजन जैसे विशिष्ट उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। हेली ने इसपर कहा, यह सोचना गैर-जिम्मेदराना होगा कि वे पैसा इधर- उधर नहीं ले जा रहे हैं। वे इस्राइल और अमेरिका से नफरत करते हैं। वे इसका इस्तेमाल जारी रखेंगे। छह अरब डॉलर जारी करना गलत था । हमास ने इस्राइल पर लगातार कई साले रॉकेट दागे, जिसमें 700 से भी ज्यादा इस्राइली नागरिकों की मौत तो वहीं 2000 से ज्यादा घायल हो चुके हैं। इतना ही नहीं वे सड़को पर लगातार गोलीबारी भी किए।

Skip to content