ईरान ने फारस की खाड़ी में तेल टैंकर जब्त किए : इनमें 45 लाख लीटर ऑयल था; कहा-तस्करी रोकने के लिए उठाया कदम

ईरान ने फारस की खाड़ी में तेल टैंकर जब्त किए : इनमें 45 लाख लीटर ऑयल था; कहा-तस्करी रोकने के लिए उठाया कदम

ईरान ने फारस की खाड़ी में तेल टैंकर जब्त किए : इनमें 45 लाख लीटर ऑयल था; कहा-तस्करी रोकने के लिए उठाया कदम

तेहरान । ईरान की सेना इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉप्स आईआरजीसी ने ईरान और यूएई के बीच फारस की खाड़ी में 2 तेल के टैंकर जब्त किए हैं। इनमें करीब 45 लाख लीटर फ्यूल मौजूद था। ईरानी मीडिया के मुताबिक, इसपर 34 विदेश क्रू मेंबर्स सवार थे। ईरान का दावा है कि टैंकरों में फ्यूल की तस्करी हो रही थी । दोनों जहाजों को अबु मूसा आईलैंड के साउथ में पकड़ा गया। इस आईलैंड पर ईरान का कंट्रोल है, लेकिन यूएई इस पर अपना दावा करता है। वो इसे शारजाह के एमिर का क्षेत्र बताता है। क जहाज पर मौजूद फिफ्थ नेवल रीजन के कमांडर अली ओजमाई ने बताया कि एक जहाज पर करीब 30 लाख लीटर फ्यूल था, जबकि दूसरे जहाज पर करीब 25 लाख लीटर फ्यूल था। हालांकि, ये जहाज कौन से देश के हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है। 2 सालों में 20 जहाज जब्त कर चुका है ईरान ईरान इससे पहले भी कई बार फारस की खाड़ी में विदेशी जहाजों को तस्करी के आरोप में जब्त कर चुका है। अमेरिका ने पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि ईरान पिछले दो सालों के अंदर इलाके में 20 ज्यादा जहाजों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई कर चुका है। इससे पहले अगस्त में अमेरिका ने होर्मुज के दर्रे से गुजरने वाले कमर्शियल जहाजों में नौसेना के हथियारबंद सैनिक तैनात करने की घोषणा की थी। ये वो इलाका है जहां से दुनिया में सप्लाई किए जाने वाले कुल तेल का 20 प्रतिशत हिस्सा गुजरता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान से जहाजों की रक्षा करने के लिए ये फैसला किया गया था। वहीं जुलाई में ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने गल्फ में लड़ाकू विमान भी तैनात किए थे। एक अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर कहा था कि अमेरिका का - 10 अटैक एयरक्राफ्ट पहले से ही इलाके की निगरानी कर रहा है। अब एफ-16 लड़ाकू विमान भी तैनात किए गए हैं। अमेरिका और ईरान के बीच ओमान की खाड़ी में 2019 से जहाजों को जब्त करने को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल, 2018 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से न्यूक्लियर डील खत्म कर ली थी। इसके बाद दोनों देश अलग-अलग जगहों पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आते हैं। गल्फ में होर्मुज पास भी उनमें से एक है। दरअसल, अमेरिका ने जुलाई में ईरान पर ओमान की खाड़ी में एक कॉमर्शियल जहाज पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे। यूएस नेवी ने दावा किया था कि उसने ईरान को 2 कॉमर्शियल तेल के टैंकर रिचमंड वोयेजर को जब्त करने से रोका। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी नेवी ने बताया कि बाहमास के झंडे वाले 2 टैंकर गल्फ ऑफ ओमान से गुजर रहे थे। तभी ईरान की नेवी वेसल ने उस पर हमला कर दिया।

Skip to content