ई-रिक्शा की चपेट में आने पर 3 साल की मासूम की मौत

ई-रिक्शा की चपेट में आने पर 3 साल की मासूम की मौत

ई-रिक्शा की चपेट में आने पर 3 साल की मासूम की मौत

नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के स्वरूप नगर थाना इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें 3 साल की एक मासूम बच्ची की जान चली गई। दरअसल, स्वरूप नगर इलाके की एक गली से ई-रिक्शा गुजर रहा था. तभी खेलती हुई दो बच्चियां सड़क पर आ गई। दोनों को बचाने के दौरान रिक्शा अनियंत्रित होकर पास में बैठी 3 साल की मासूम के ऊपर गिर गया। इससे उसकी गर्दन में गंभीर चोट लगी। आनन-फानन में बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ई रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर रिक्शा को जब्त कर थाने ले गई। घटना के दौरान मौजूद लोगों का कहना है, " ई रिक्शा की स्पीड तेज थी। उसी दौरान गली में दो बच्चियां खेल रही थीं। चालक ने रिक्शे को रोकने का प्रयास किया लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण ई-रिक्शा वहीं पर पलट गया और तीन साल की बच्ची उसके नीचे दब गई। हादसे के वक्त बच्ची मां की भी पास में खड़ी थी। मृत बच्ची की पहचान डॉली के रूप में हुई है। पुलिस ने बच्ची की मां रजनी के बयान पर केस दर्ज कर ई-रिक्शा चालक को हिरासत में लिया।

Skip to content