एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर । केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गौतम कॉलेज डिग्री कॉलेज के खेल मैदान सहित हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगल रोपा और डूघा खुर्द में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री ने एशियाई खेलों में भारत के खिलाड़ियों द्वारा किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि जब से देश में खेलों के क्षेत्र में वातावरण सुधार है तब से खिलाड़ी लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। हर खेल में हर मैदान में भारत का नाम इन खिलाड़ियों विश्व भर में चमकाया है। कई रिकॉर्ड तोड़े हैं कई नए रिकॉर्ड बनाए भी हैं और इस बार तो एशियाई खेलों में 100 से अधिक मेडल लाकर खिलाड़ियों ने देशवासियों को खुशियों का तोहफा दिया है। देश के खिलाड़ियों को मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं । जल्द पूरे देश को मिलेंगे 1000 खेलो इंडिया सेंटर - केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमीरपुर में जल्द ही 200 करोड़ की लागत वाले हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े खेलों के सेंटर नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के आधारशिला रखने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बहुत जल्द ही पूरे देश को 1000 खेलो इंडिया सेंटर भी मिलने जा रहे हैं जो खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में और उनकी प्रतिभा को निखारने में उनकी मदद करेंगे। एशियन गेम्स में सरानीय प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली दफा 107 मेडल हासिल किए हैं। अबकी बार सौ पार का नारा दिया गया था जोकि हासिल कर लिया गया है। पहले क्रिकेट में सेंचुरी सुनने को मिलती थी लेकिन इस बार एशियन गेम्स में सेंचुरी लग गई है। ओलंपिक में रिकॉर्ड मेडल भारत ने जीते थे और अन्य स्पर्धाओं में भारत ने नए रिकॉर्ड कायम किया है। 100 पार का नारा खिलाड़ियों ने किया पूरा: खेल मंत्री - केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में अणु सिंथेटिक ट्रैक पर प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज किया। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एशियन गेम में आज तक का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। एशियन गेम में 107 मेडल जीतकर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अब की बार 100 पार का नारा दिया था। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस नारे को पूरा कर दिखाया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि ओलंपिक गेम में भारत ने सात मेडल हासिल किए थे जो अब तक के सबसे ज्यादा रहे हैं पैरालंपिक गेम में 19 मेडल, वेल्थ गेम्स में 21 मेडल, थॉमस वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीते हैं। 60 साल में पहले 18 मेडल जीते थे। जबकि भाजपा के समय में 26 मेडल खिलाड़ियों ने जीते हैं। जिसमें से 18 गोल्ड मेडल है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने बहुत सारे विश्व रिकॉर्ड भी तोड़े हैं और एशियाई गेम्स में नए रिकॉर्ड भी स्थापित किए हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष देशराज शर्मा प्रदेश भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा, जिला भाजपा के दोनों महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू, पूर्व एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा, मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष आदर्श कांत, सोशल मीडिया अभिषेक, जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर, वीना कपिल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान, जिला परिषद अध्यक्ष बबली, मोर्चा कपिल शर्मा तेन सिंह, सौरभ शर्मा और जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Skip to content