एक ही दिन दो विमानों के साथ हादसे, एक का लैंडिंग गियर टूटा, एक का विंग इमारत से टकराया

एक ही दिन दो विमानों के साथ हादसे, एक का लैंडिंग गियर टूटा, एक का विंग इमारत से टकराया

एक ही दिन दो विमानों के साथ हादसे, एक का लैंडिंग गियर टूटा, एक का विंग इमारत से टकराया

डोडोमा । पूर्वी अफ्रीका के तंजानिया में एक ही दिन हवाईअड्डे पर दो नाटकीय घटना देखने को मिली। यह घटना है, जब तीन क्रू सदस्यों समेत 30 यात्रियों के साथ यूनाइटेड एयर जांजीबार विमान जांजीबार से उड़ान भरी । किकोबोगा में लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान का मुख्य लैंडिंग गियर टूट गया, जिससे विमान रनवे से हट गया और नोज गियर और दोनों विंग के सहारे रूक गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। इस घटना के छह घंटे बाद किकोबोगा में एक और नाटकीय घटना देखने को मिली। दरअसल, करीबन इतनी ही यात्रियों के साथ एक अन्य विमान किकोबोगा से जांजीबार के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थी। इसी दौरान विमान का नोज गियर टूट गया और विमान का दाहिना विंग एक इमारत से टकरा गया। हालांकि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। दोनों विमानों के नाटकीय घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए दोनों विमान कितना क्षतिग्रस्त हुआ इसकी जानकारी दी गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने बताया कि दो ईएमबी - 120 ब्रासिलिया विमान क्षतिग्रस्त हो गया। 5एच- एमजेएच का गियर टूट गया तो 5एच - एफएलएम का विंग इमारत से टकरा गया था।

Skip to content