एनआईए ने हेरोइन बरामदगी मामले में तीन राज्यों के आठ स्थानों पर ली तलाशी

एनआईए ने हेरोइन बरामदगी मामले में तीन राज्यों के आठ स्थानों पर ली तलाशी

एनआईए ने हेरोइन बरामदगी मामले में तीन राज्यों के आठ स्थानों पर ली तलाशी

नई दिल्ली, 8 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने हेरोइन बरामद किये जाने के मामले में मंगलवार को पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के आठ स्थानों पर तलाशी ली है। इस मामले में लिप्त लोगों के निवास स्थान और कार्यालयों में भी जांच की गई है। एनआईए का कहना है कि तलाशी अभियान से बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण और आपत्तिजनक दस्तावेज तथा कुछ डिजिटल उपकरण भी बरामद किये गये हैं। बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों विशेषकर हेरोइन की जब्ती से संबंधित जांच पड़ताल की जा रही है। पिछले वर्ष अप्रैल में ये नशीले पदार्थ अमृतसर स्थित अटारी के समन्वित चेक पोस्ट पर पकडे गये थे। अपनी शुरुआती जांच पड़ताल के बाद एनआईए ने पिछले वर्ष दिसंबर में चार संदिग्धों के खिलाफ व्यापक आरोप पत्र जारी किये गये थे। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी है।

Skip to content