
कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी विंडसर ने बड़ा धमाका किया है। कंपनी के अनुसार, एमजी विंडसर ने लॉन्च के चार महीनों के भीतर ही 15,000 यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसे अक्टूबर 2024 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था और तब से यह लगातार चार महीने तक बेस्टसेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी बनी हुई है। सरकारी वाहन पोर्टल वाहन के आंकड़ों के मुताबिक, एमजी विंडसर की 13,000 से अधिक यूनिट्स अब तक बिक चुकी हैं। इसकी हर महीने औसतन 3,000 यूनिट्स की बिक्री हो रही है।
