एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप: परनीत ने ज्योति को हराकर जीता स्वर्ण

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप: परनीत ने ज्योति को हराकर जीता स्वर्ण

एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप: परनीत ने ज्योति को हराकर जीता स्वर्ण

बैंकॉक । अठारह वर्षीय परनीत कौर ने गुरुवार को एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में अनुभवी तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पांच सेटों की समाप्ति पर दोनों तीरंदाज 145 पर बराबरी पर थीं, जिसके बाद परनीत ने शूट-ऑफ में ज्योति को 9-8 से हरा दिया। क्वालीफाइंग राउंड में चौथे स्थान पर रही परनीत ने पहले कजाकिस्तान के लियान विक्टोरिया को 147-145 से हराया था, जबकि ज्योति ने चीनी ताइपे के हुआंग आई-जौ को 148-145 से हराकर फाइनल में जगह बनाई । मौजूदा दोहरी विश्व तीरंदाजी चैंपियन अदिति गोपीचंद स्वामी क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहीं लेकिन तीसरे दौर में उन्हें उलटफेर का सामना करना पड़ा। हालांकि परनीत, ज्योति और अदिति की तिकड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे की वांग लू-यून, चेन यी ह्वान, हुआंग आई- जौ पर 234-233 की जीत के साथ महिलाओं की कंपाउंड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

Skip to content