एसएसबी ने अवैध भूटानी शराब की जब्त

एसएसबी ने अवैध भूटानी शराब की जब्त

एसएसबी ने अवैध भूटानी शराब की जब्त

कोकराझाड़ (हिंस/ विभास) । छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रानीगुली के सीमा चौकी दादगिरी की एक टीम के द्वारा आज भारत-भूटान के अंतरराष्ट्रीय सीमा इलाके में भारी मात्रा में भूटानी शराब को जब्त किया। सूत्रों ने बताया है कि स्तभ संख्या - 169/5 के नजदीक भारत-भूटान गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक रेनाल्ट क्वीड कार में अवैध भूटानी शराब बियर 168 बोतल (750 एमएल), ब्लैक माउन्टेन व्हिस्की 12 बोतल (750 एमएल), ब्लैक माउन्टेन व्हिस्की - 48 बोतल ( 180 एमएल) को लाते समय एक तश्कर को गिरफ्तार किया गया । तस्कर की पहचान कंजीत बसुमतारी (36) के रूप में की गई है। जब्त किए गए अवैध भूटानी शराब व रेनाल्ट क्वीड कार के साथ तस्कर को भूमि कस्टम स्टेशन हातीचर, दादगिरी को सौंप दिया गया।

Skip to content