एसएसबी ने डिजल सहित पिकअप गाड़ी किया जब्त

एसएसबी ने डिजल सहित पिकअप गाड़ी किया जब्त
एसएसबी ने डिजल सहित पिकअप गाड़ी किया जब्त

कोकराझाड़ (विभास ) । सीमा चौकी नहारानी के द्वारा बीआईटी पोस्ट के पास एसएसबी टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा पिक-अप (न. एएस- 15 ए-सी 0509) जो भूटान से भारत आ रहे को संदेहात्मक तौर पर रोक कर वाहन चालक से पूछताछ के दौरान स्पष्ट जानकारी व कागजात प्राप्त नहीं होने के उपरांत वाहन की तलाशी ली गई। जिसमें भूटान से अवैध तरीके से वाहन के नीचले भाग में एक अतिरिक्त टैंक बनवाकर उसमें लगभग 100 लीटर से ऊपर डीजल लाते हुए चालक पकड़ा गया। जिसे जब्त कर अवैध डीजल, वाहन सहित संदिग्ध व्यक्ति को लैंड कस्टम ऑफिस हातीसार, दादगिरी को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपूर्द किया गया।

एसएसबी ने डिजल सहित पिकअप गाड़ी किया जब्त
एसएसबी ने डिजल सहित पिकअप गाड़ी किया जब्त