एसएसबी ने तस्करी की लकड़ी जब्त की

एसएसबी ने तस्करी की लकड़ी जब्त की

एसएसबी ने तस्करी की लकड़ी जब्त की

कोकराझाड़ (हिंस / विभास) । आज छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रानीगुली के बाह्य सीमा चौकी सोनापुर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी की जा रही जंगली लकड़ी को जब्त किया गया। सूत्रों ने बताया है कि सीमा चौकी सोनापुर एवं टुकराबस्ती ने मिलकर भारत - भूटान सीमावर्ती पिलर संख्या - 166 / 4 से लगभग 4 किलोमीटर भारत की तरफ भूर नदी कुटी एरिया के जंगलों से गस्ती के दौरान एसएसबी की संयुक्त टीम के द्वारा 30 सीएफटी लकड़ी के साथ 7 साइकिल को जब्त किया। जब्त की गयी लकड़ी को वन विभाग रुनीखाता को अग्रिम कार्यवाही हेतू सौंप दिया गया। छठीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा लगातार भारत-भूटान सीमा पर भारतीय वन क्षेत्रों में गस्ती एवं चौकसी के कारण तस्करों की गलत गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफल हुई है।

Skip to content