ओरांग में नारी तस्करी के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

ओरांग में नारी तस्करी के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

ओरांग में नारी तस्करी के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

उदालगुड़ी (हिंस)। जिले की ओरंग पुलिस ने बाहरी राज्यों के दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज बताया कि दक्षिणी दिल्ली निवासी राज किशोर (24) और राजस्थान निवासी हावला (36) नामक तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों को मोरीगांव जिले में मिकिरभेटा के जाजरी से गिरफ्तार किया गया। ओरांग के फटाशिमलू गांव में दो किशोरियों की तस्करी से संबंधित एक मामला लंबित था। कुछ दिन पहले ओरांग पुलिस ने ओरांग पुलिस स्टेशन में दर्ज भारतीय दंड संहिता की धारा 370/34 के तहत छापेमारी करते हुए हरियाणा से दो किशोरियों को मुक्त कराया था और चार महिला तस्करों को गिरफ्तार किया था। शनिवार को मोरीगांव में फिर से राज्य के बाहर से आए इन दोनों युवकों के आने की सूचना मिलने के बाद ओरांग पुलिस ने तुरंत मोरीगांव मिकिरभेटा में छापा मारा और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर ओरांग ले आई । ओरांग पुलिस ने दोनों युवकों को रविवार को अदालत में पेश किया । यह गिरोह असम की युवतियों और लड़कियों को बहला- फुसलाकर राज्य से बाहर ले जाने का लालच देता है और उन्हें देह व्यापार में शामिल करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Skip to content