
वाशिंगट। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले माह चीन, कनाडा और मैक्सिको पर 1 फरवरी से टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ट्रंप ने कहा था कि मैक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। ट्रंप के ‘टैरिफ वॉर’ में यह बड़ा फैसला था, लेकिन फिर ‘टैरिफ वॉर’ में ट्विस्ट आ गया था। ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ पर एक महीने की रोक लगा दी थी। इसके बाद दोनों देश इस रोक को आगे बढ़ाने की उम्मीद जता रहे थे, क्योंकि दोनों ही अमेरिका के पड़ोसी देश हैं। लेकिन अब ट्रंप ने मामले में बड़ा अपडेट दे दिया है। ट्रंप ने कहा, कनाडा और मैक्सिको पर हम तय समय पर टैरिफ लगाएंगे और इसमें कोई छूट नहीं मिलेगी ।
