कप्तान लॉकयर को मैच के दौरान पड़ा था दिल का दौरा अब हालत स्थिर, इस साल दूसरी बार उनके साथ हुआ ऐसा

कप्तान लॉकयर को मैच के दौरान पड़ा था दिल का दौरा अब हालत स्थिर, इस साल दूसरी बार उनके साथ हुआ ऐसा

कप्तान लॉकयर को मैच के दौरान पड़ा था दिल का दौरा अब हालत स्थिर, इस साल दूसरी बार उनके साथ हुआ ऐसा

लंदन । ल्यूटन क्लब के कप्तान टॉम लॉकयर दिल का दौरा पड़ने से मैदान पर गिर पड़े जिसके कारण बोर्नमाउथ में खेला गया इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबाल का मैच रद्द हो गया। उनके क्लब ने यह जानकारी दी। क्लब के अनुसार, 29 साल के लॉकयर की हालत अब स्थिर है। उनके अभी कुछ और टेस्ट होने बाकी हैं। ल्यूटन ने खिलाड़ियों, कर्मचारियों और समर्थकों से लॉकयर और उनके परिवार के समर्थन में एक साथ आने का आह्वान किया। हालांकि यह मैच 65 मिनट तक चला था जिसके बाद इसे रद्द करना पड़ा। अब यह मैच फिर से शुरुआत से ही खेला जाएगा। प्रीमियर लीग नियम एल 15 में कहा गया है कि रेफरी की सहमति से रद्द किया गया कोई भी मैच दोबारा खेला जा सकता है। हालांकि मैच का दिन और समय ईपीएल का बोर्ड बाद में फैसला करेगा । दोनों क्लब के मेडिकल स्टाफ ने किया उपचार - दोनों क्लबों के मेडिकल स्टाफ ने लॉकयर का मैदान में ही उपचार शुरू कर दिया था। इस दौरान ल्यूटन क्लब प्रशंसक भी भावुक हो गए थे। वहीं, बोर्नमाउथ क्लब ने कहा, हमें यह सुनकर राहत मिली है कि टॉम स्थिर हैं। इस समय हमारी संवेदनाएं टॉम और उनके परिवार के साथ हैं। हम सभी मेडिकल स्टाफ को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए और साथ ही स्टेडियम के अंदर मौजूद सभी लोगों को कठिन समय में उनका समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। मैच के 59वें मिनट में गिरे मैदान पर - वेल्स का यह डिफेंडर मैच के 59वें मिनट मैदान पर गिर पड़ा था । दोनों टीम के खिलाड़ी तुरंत ही उनके पास पहुंचे। ल्यूटन के कोच रॉब एडवर्डस भी तुरंत मैदान में चले गए। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को मैदान पर ही उपचार के बाद स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया। तब तक उनकी स्थिति में थोड़ा सुधार हो गया था । उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनका परिवार उनके साथ हैं। उस समय मैच 1-1 से बराबरी पर था। लॉकयर इससे पहले मई में वेंबले स्टेडियम में खेले जा रहे एक मैच के दौरान नीचे गिर पड़े थे । उनके दिल का ऑपरेशन किया गया और बाद में उन्हें खेलने की अनुमति मिल गई थी। मैच रद्द किए जाने के बाद भी दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहे। वे लॉकयर के समर्थन में नारे लगा रहे थे । ल्यूटन ने कहा, 'दोनों टीम के प्रशंसकों का समर्थन करने के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। अपने साथी और मित्र के इस तरह से मैदान छोड़ने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी मैच आगे जारी रखने की स्थिति में नहीं थे ।

Skip to content