कर्जदार के गाली-गलौज और दबाव से परेशान किसान ने की आत्महत्या

कर्जदार के गाली-गलौज और दबाव से परेशान किसान ने की आत्महत्या

कर्जदार के गाली-गलौज और दबाव से परेशान किसान ने की आत्महत्या

बेगूसराय, 05 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में पुत्र द्वारा लिए गए कर्ज के लगातार तकादा से परेशान होकर एक किसान ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्तापुर के समीप की है। मृतक की पहचान रतनपुर निवासी करीब 75 वर्षीय ब्रह्मचंद्र शर्मा के रूप में किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मौके पर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया। जिसमें पुत्र द्वारा लिए गए कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही गई है, जिसकी जांच चल रही है। मृतक के पास से बरामद सुसाइड नोट में लिखा गया है कि मेरे पुत्र द्वारा कुछ लोगों से कर्ज लिया गया था। कर्ज देने वाले घर पर आकर गाली-गलौज करते थे। कम दाम में जमीन रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहे थे। इसी दबाव में आत्महत्या कर रहा हूं, गांव के लोगों को प्रणाम। इस नोट में कर्ज का पैसा लौटाने अथवा जमीन लिखने का दबाव बनाने वाले चार लोगों का नाम लिखा हुआ है। पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि ब्रह्मचंद्र शर्मा पत्तापुर में बने अपने डेरा पर रहकर मवेशी पालन करते थे। उन्होंने डेरा के समीप आम के एक पेड़ से लटक कर फंदा लगाकर आत्महत्या किया है। थोड़ी देर बाद आसपास के लोगों द्वारा घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पूर्व मेयर संजय कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया है।

Skip to content