
रंगिया (विभास) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार भागलपुर से लाइव वेबकास्ट के माध्यम से पात्र लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि (पीएम- किसान) योजना के तहत अनुदान की 19वीं किस्त सौंपी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से लगभग 11 करोड़ लाभार्थी किसानों के खातों में 22.5 हजार करोड़ रुपए से अधिक हस्तांतरित किए। इस मौके पर एकीकृत जिला आयुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में कामरूप जिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष था दरंग – उदालगुड़ी के सांसद दिलीप सैकिया और गुवाहाटी की सांसद बिजुली कलिता मेधी ने अपने भाषण में कहा कि वर्ष 2014 से लेकर अबतक मोदी सरकार ने अप्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया है। इसके अलावा कृषि विकास अधिकारियों के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र, कामरूप और जिले के 13 विकास क्षेत्रों में प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि की 19वीं किस्त के शुभारंभ का सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में जिला आयुक्त देव प्रसाद मिश्र सहित जिला विकास आयुक्त सुशांत कुमार दत्त, जिला कृषि अधिकारी स्वप्नाली बरुवा, महकमा कृषि अधिकारी और पीएम किसान के नोडल अधिकारी ज्योतिप्रसाद दास, महकमा कृषि अधिकारी गिरीन शर्मा और मानस प्रतिम मोहंता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रमणी शर्मा, कृषि विकास अधिकारी कंकना मेधी, प्रियंबी सैकिया और अधिकारी-कर्मचारियों के साथ सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने कामरूप जिले के कुल 1, 10,577 पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि की 19वीं किस्त सीधे प्रसारण के माध्यम से डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की । कार्यक्रम के संयोजन में किसानों की उपज की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इसके अलावा जिले के 10 किसानों को स्प्रेयर तथा 2 किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उपकरण वितरित किए गए।
