
बच्चों के बेडरूम या स्टडी में लेमनग्रास जरूरी है। इससे बने एसेंशियल ऑयल की एक बूंद भी कीटाणुओं से लडने में कारगर है। इसकी खुशबू एकाग्रता बढाती है। परीक्षा के दौरान इसका इस्तेमाल करें। रीड डिफ्यूजर या सरैमिक पॉट में इसकी एक-दो बूंद डालें और उसमें बैंबू स्टिक्स रखें। यह कॉम्बो किड्स रूम के लिए बेस्ट है।
