कूड़ा उठाने वाले नगर निगम के ट्रक ने दो को मारी टक्कर, एक की मौत

कूड़ा उठाने वाले नगर निगम के ट्रक ने दो को मारी टक्कर, एक की मौत

कूड़ा उठाने वाले नगर निगम के ट्रक ने दो को मारी टक्कर, एक की मौत

नई दिल्ली, (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में कूड़ा उठाने वाले नगर निगम के ट्रक बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान महेंद्र यादव (24) के रूप में हुई है। घायल अशोक का जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है। हादसा दिल्ली - यूपी की सीमा पर हुआ था। एरिया को लेकर दिल्ली व यूपी पुलिस काफी देर उलझी रही। बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के दखल के बाद करावल नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक महेंद्र यादव परिवार के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में रहता था । इसका परिवार बिहार में रहता है । यह प्राइवेट नौकरी करता था । गुरुवार शाम को यह अपने एक रिश्तेदार के यहां मकान उद्घाटन के कार्यक्रम में बाइक से दोस्त अशोक के साथ लोनी गया था। कार्यक्रम के बाद दोनों वापस लौट रहे थे। इस बीच करावल नगर टोल टैक्स पर नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रक इनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां महेंद्र को घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर महेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अशोक का अस्पताल में इलाज जारी है, चूंकि जहां हादसा हुआ, वहां पर दिल्ली- यूपी की सीमा है। सूचना मिलने के बाद यूपी और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में अपना-अपना एरिया न होने की बात पर दोनों पुलिस अधिकारी अड़े रहे। बाद में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे। छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया गया।

Skip to content