
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को हिमस्खलन हुआ, जिसमें 57 लोग बर्फ के नीचे फंस गए। बाद में 16 लोगों को बचा लिया गया, हालांकि अभी भी 41 लापता हैं। हिमस्खलन के कारण प्रभावित क्षेत्र सड़क भी बंद हो गई है, जिससे बचाव एवं राहत कार्य में बाधा आ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहत और बचाव के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी से बात की। अमित शाह ने ग्लेशियर फटने की घटना पर सोशल साइट एक्स पर लिखा कि उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, डीजी आईटीबीपी और डीजी एनडीआरएफ से बात की। हादसे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने लिखा कि स्थानीय प्रशासन बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से लगा हुआ है। एनडीआरएफ की दो टीमें भी जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच रही हैं। बता दें कि यह घटना माणा गांव के पास घटी। फंसे हुए लोग निर्माण मजदूर हैं। आईटीबीपी और सेना बचाव अभियान में लगी हुई है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं ।
