
गुवाहाटी (विभास) । टैक्स बार एसोसिएशन, गुवाहाटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने केंद्रीय बजट में बिहार के लिए प्रस्तावित मखाना बोर्ड की तर्ज पर असम में भी मखाना बोर्ड स्थापित करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी में केंद्र सरकार की पहल पर बजट पश्चात सुझावों के लिए बुलाई गई बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद दिलीप सैकिया के समक्ष उन्होंने यह मुद्दा उठाया था। केंद्रीय मंत्री ने सुझाव का स्वागत करते हुए इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। अपनी मांग के समर्थन में टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने 22 पृष्ठों वाली एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी है। केंद्र सरकार को भेजी गई रिपोर्ट की एक प्रति राज्य सरकार को भी दी गई है। इस मांग का समर्थन करते हुए मंत्री कृष्णेंदु पॉल ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री का रवैया इस सुझाव के प्रति बहुत सकारात्मक है। दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व में 90 प्रतिशत मखाना भारत में होता है मगर सुविधा एवं जानकारी के अभाव में केवल 2 प्रतिशत ही निर्यात हो पाता है । असम में मखाना उत्पादन की प्रचुर संभावना है जो राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में गुणोत्तर वृद्धि करने में सक्षम हैं । मखाना उत्पादन के अनुकूल वातावरण वाला असम प्रदेश 5000 करोड़ से भी ज्यादा मूल्य के भारतीय मखाना कारोबार में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। मखाना बोर्ड की स्थापना से राज्य के मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बढ़ावा मिलेगा एवं इस क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता करेगा ।
