कोरोना : केरल में फिर गई एक जान, महाराष्ट्र में भी अलर्ट

कोरोना : केरल में फिर गई एक जान, महाराष्ट्र में भी अलर्ट

कोरोना : केरल में फिर गई एक जान, महाराष्ट्र में भी अलर्ट

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। संक्रमण से हो रही मौत पर भी लगाम नहीं लग पा रही है। देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 656 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3742 पहुंच गई है। कोरोना के इन नए केस में 128 तो अकेले केरल में पाए गए हैं। केरल में संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत भी हुई है। दूसरी ओर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। केरल में कोरोना वायरस से एक और मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली कुल मौत का आंकड़ा 72063 पहुंच गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 296 लोग ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य के लोगों को आश्वस्त किया था कि केरल में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद भी चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से लड़ने के लिए अस्पताल भी पूरी तरह से तैयार हैं। केरल, कर्नाटक समेत दक्षिण के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। महाराष्ट्र के मंत्री संजय बनसोडे ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। शनिवार को लातूर में एक बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को एहतियाती कदम उठाने चाहिए और सभी सरकारी संचालित सुविधाओं पर आवश्यक उपकरण जैसे वेंटिलेटर, ऑक्सीजन टैंक और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए। भारत में अब तक कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट जेएन1 के 22 मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय सरकार ने भी सभी राज्यों को ज्यादा से ज्यादा जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए सैंपल भेजने पर जोर दिया है। ओडिशा में कोरोना वायरस के अब तक दो मामले सामने आ चुके हैं। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए शनिवार को बुजुर्गों और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि दोनों मरीज घर पर ही आइसोलेशन में हैं और उनकी तबीयत भी ठीक है। केरल के साथ- साथ कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कोरोना के नए केस सामने आ चुके हैं। ये सभी राज्य सरकारें कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में भी आ गई हैं। यूपी की योगी सरकार ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी की। गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के साथ ही सीएमओ को नई गाइडलाइन को पालन कराने का निर्देश दिया गया है। गाइडलाइन के मुताबिक, जिन भी मरीजों में इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण, सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत मिलती है तो उनकी कोविड जांच कराई जाएगी।

Skip to content