कौशांबी जेल में कटी डान बबलू श्रीवास्तव की रात

कौशांबी जेल में कटी डान बबलू श्रीवास्तव की रात

कौशांबी जेल में कटी डान बबलू श्रीवास्तव की रात

कौशांबी/प्रयागराज, दाऊद इब्राहिम के करीबी डान बबलू श्रीवास्तव को सोमवार को प्रयागराज की गैंगेस्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसे बरेली जेल से देर रात प्रयागराज लाया जाना था। लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे कौशांबी की जेल में शिफ्ट किया गया। बबलू श्रीवास्तव को रात जेल में दाखिल करने के बाद खाने में दाल-रोटी दी गई। सुबह उसे पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज ले जाया गया। प्रयागराज के व्यापारी पंकज महिंद्रा अपहरण कांड के आ- रोपित डॉन बबलू श्रीवास्तव को र विवार दोपहर करीब ढाई बजे बरेली सेंट्रल जेल से बाहर निकाला गया। कड़ी सुरक्षा के बीच बरेली से प्रयागराज और फिर कौशांबी लाया गया। विशेष बैरक में रखने की व्यवस्था की गई। साथ ही कौशांबी जेल से प्रयागराज कचहरी तक लाने के लिए भी पुलिस की विशेष टीम तैयार की गई है। सोमवार को उसकी प्रयागराज जिला कोर्ट में पेशी कराई जाएगी। गौरतलब है कि अपहरण के मामले की सुनवाई पहले 11 अक्टूबर को होनी थी। लेकिन बरेली पुलिस - प्रशासन ने प्रधानमंत्री के आने को लेकर व्यस्त होने का हवाला देकर सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार किया था। इसके कारण बबलू श्रीवास्तव को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका था।

Skip to content