
चंडीगढ़ (हिंस) । पंजाब पुलिस ने खनन विभाग की फर्जी साइट बनाकर सरकारी खजाने को पचास लाख रुपए का चूना लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने उक्त जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दी। पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट में चल खनन केस की सुनवाई के दौरान बताया था कि विभाग ने अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। कुछ लोगों ने विभाग की वेबसाइट से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बना ली हैं। वहां से अवैध तरीके से खनन परमिट जारी किए जा रहे हैं। सुनवाई के बाद स्टेट साइबर सेल में इसको लेकर केस दर्ज किया गया। जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर सेल ने जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरी तरह प्लानिंग से काम किया गया है।
