खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, दो की मौत व 13 घायल

खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, दो की मौत व 13 घायल

खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, दो की मौत व 13 घायल

जम्मू, 25 दिसंबर (हि.स.)। रियासी जिले में सोमवार को एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार एक्को वाहन बलमाटकोट से बद्दर रोड पर जा रहा था कि अचानक महोर इलाके में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाई में जा गिरा। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलनते ही स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को विशेष उपचार के लिए जीएमसी राजौरी ले जाया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतकों व घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी। एसडीएम महोर सैयद मजहर अली शाह ने बताया कि यह लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Skip to content